Tuesday, March 5, 2013

भीड़ ट्रैफिक और बैंगलोर के हालात

हर दिन कहीं ना कहीं कोई झगडा नजर आता
कभी कोई गाली बकता तो कोई कभी आंखे दिखाता
हर वक़्त सबके चेहरे पे बस घुस्सा भरा होता
हर कोई किसी न किसी बात से बस परेशान होता

कभी किसी की कार का कांच या बाइक पे स्क्रैच लग जाता
इंडिकेटर तो जैसे बस गाड़ियों की शोभा बढाता
कोई कभी भी लेफ्ट से राईट को चला आता
कभी कोई हाथ देता तो कोई यूँ ही मुड जाता

बिना हेलमेट पहन कर कोई हीरो बन कर दीखता
बाइक पे स्टंट करके कोई रोड पे छा जाता
सिग्नल तोड़ के जैसे मनो कोई चैंपियन बन जाता
अपनी हुई सारी गलती का किसी और को कारण बताता

अधिकतर हुए सड़क हादसों की वजह यही सब  बवाल होता
कभी जानी तो कभी अनजानी गलती का कोई मासूम शिकार होता
कहीं कोई छोटी खरॊच या कोई जान सी चला जाता
तब भी हम लोगो को अपनी गलती का बिलकुल एहसास न होता

क्या कभी कोई इस समस्या को समझ भी पाता
कोई इसको सुधारने का प्रयास तक करता
हमारी पढ़ी लिखी जनता को कोई कुछ समझाता
या फिर कोई समस्या न होने हर कोई ढोंग ही जताता
क्या कभी कोई इस समस्या को समझ भी पाता


Don't know if this will make any difference, still thought of posting. And this time will not say enjoy, because this is not something which we should just read and forget about.




Sunday, January 13, 2013

दीदार का इंतजार



वो जाड़ो की सर्दी में जब सभी अपनी रजाई और गद्दों में दुबक के बैठे थे,
अचानक से आयी एक सूरज की किरण ने जैसे सबमे उत्साह सा ला दिया 

मैं बैठा था अपनी बालकनी में और बस उसका आनंद ले रहा था,
कभी पत्तो पे पड़ी रोशनी तो कभी पानी पर बनती चमक देखता 

वो हलकी सी गरमाहट वो भीनी भीनी सी हवा के झोको का अजीब सा मिलन था, 
मैं कभी हल्का सा ठिठुरता तो कभी थोडा गरमाहट का आनंद लेता 

कहीं चिड़ियों की चहचाहट कभी कबूतरों की गुटुर्गू,
ये एहसास था इस बात का क मैं अकेला नहीं हूँ 

मैं अकेला नहीं था जो उस मौसम का लुफ्त उठा रहा था, 
मैं अकेला नहीं था जो कुदरत के हसीन लम्हों को निहार रहा था 

वो धूप वो पानी वो पत्ते वो पंछी  सबको था जैसे एक दूजे का इंतजार, 
मैं तो बस भूलवश जैसे देख रहा था ये सब होते साकार 

मई चलता हूँ उस पल की नाव में फिर से सवार होने,
उस धूप उस पानी और उन पत्तो का दीदार करने 

सोच कर बस यही बात मैं वापस  फिर से चल पड़ा हूँ , 
के काश ये पल ये लम्हा फिर कभी और मिलेगा दीदार करने .......
के काश ये पल ये लम्हा फिर कभी और मिलेगा दीदार करने .............